Wednesday, April 06, 2011

जीवन गीत



हलका फुलका बुलबुले सा लम्हा
इधर उधर आसमान में उढ़ता

मचलता नाचता रहता

अपनी ही धुन का राही था  वो



प्यारी सी  सुरीली  सी  नगमा

सुर और ताल का वो टुकड़ा

गीत और बोल गुनगुनाती 

संगीत अपना सजाती थी  वो



देखो आज वो छोटा सा लम्हा

आके नगमे से है मिल रहा

एक नया संसार रचाना चाहता

खुद को यादगार बनाना चाहता है वो



नगमा भी तो लम्हे को चाहती

उसमें भर के उसको मधुर बनाके

सदा बहार वाला राग रचा के

रस वाला जीवन बनाना चाहती है वो ..



उनके अनोखे संगम को देखो

जीवन के मुख्य दो अंश को देखो

हर लम्हे में नगमे को देखो

और ऐसे ही हर पल को जीके तो देखो

अतुल्य जीवन मिलेगा तुमको .....

1 comment:

  1. :)as usual u write great ! but as usual i dnt understand it completely:) hahahahah

    ReplyDelete

Let your perceptions flow